दुकान से घर लौट रहे स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या

0

सीतामढ़ी: जिले में बेला थाना के शिवनगर-विष्णुपुर पथ में फुलहट्टा पुल पर अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी रामदेव साह के 38 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद ग्रामीण शव को उठा कर गांव में ले गए. हत्या की सूचना पर पहुंची बेला पुलिस को भी ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम में भेजने से रोक दिया. ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि अपराधी लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. जानकारी के मुताबिक मनोज की आभूषण की दुकान बेला थाना क्षेत्र के ही नरगां बाजार में है. सोमवार की देर शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में फुलहट्टा गांव से पूरब हरदी नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।