Gopalganj News in Hindi

गोपालगंज:- अस्पताल में व्यवस्था की मार झेल रहे मरीज

गोपालगंज: अस्पताल की व्यवस्था इलाज करने आने वाले मरीजों पर भारी पड़ रही है। हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी की मार यहां आने वाले मरीज झेल रहे हैं। योगदान करने के बाद से ही इस अस्पताल के पांच चिकित्सक अवकाश पर चल रहे हैं। अन्य चिकित्सक सप्ताह में एक दिन आकर अपनी हाजिरी बनाकर ड्यूटी पूरी कर लेते हैं। ऐसे में यहां इलाज कराने वाले मरीज चिकित्सकों का अस्पताल में ढूंढते ही रह जाते हैं। अस्पताल में मौजूद एक दो चिकित्सक अधिकांश मरीजों को देखते ही उन्हें रेफर कर देते हैं। ऐसे में मरीजों को निजी चिकित्सकों के क्लीनिक में जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है। हथुआ प्रखंड मुख्यालय में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में वह सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे मरीजों का बेहतर इलाज हो सके।

इस अस्पताल में 15 चिकित्सक समेत कुल 71 स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं। लेकिन अस्पताल में एक दो चिकित्सक की मिलते हैं। सोमवार को भी अपना इलाज कराने पहुंचे मरीज चिकित्सकों की तलाश करते रहे। दो चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहे। इनके पास मरीजों की भीड़ लगी रही। मरीज बताते हैं कि इस अस्पताल में प्रतिदिन का यही हाल है। अधिकांश चिकित्सक गायब रहते हैं। मरीजों ने बताया कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमेश राम सिवान जिला के बड़हरिया से प्रतिदिन अस्पताल आते जाते हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नीरज कुमार चतुर्वेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. के मंजू, दंत रोग चिकित्सक डॉ. सी एम सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ. निरंजन, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अनुराग प्रियदर्शी, डॉ. कुमार उत्सव, डॉ. आसिफ इकबाल, डॉ. अतीक अहमद, डॉ. आयशा अहमद, डॉ. फैजान अहमद, डॉ. यासिर तथा डॉ. अनुरंजिता पाराशर इस अस्पताल में पदस्थापित हैं।

जिनमें डॉ. अनुरंजिता पराशर मातृत्व अवकाश पर हैं। इनके अलावा चार और चिकित्सक योगदान करने के बाद से ही शिक्षा अवकाश पर चले गए हैं। मरीजों की मानें तो अन्य चिकित्सकों में एक दो चिकित्सक खुद तय किए गए रोटेशन के अनुसार अस्पताल में आते हैं तथा सप्ताह में एक दिन हाजिरी बनाकर ड्यूटी पूरी कर लेते हैं। चिकित्सकों के गायब रहने से इलाज करने आने वाले मरीज परेशानी झेल रहे हैं। अधिकांश मरीजों को इलाज के नाम पर रेफर कर दिया जाता है। चिकित्सकों के नहीं मिलने से मरीजों को निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है। इस संबंध में विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल से रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विभाग उदासीनता बरत रहा है। वहीं सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह कहते हैं कि चिकित्सकों के गायब रहने की जानकारी नहीं है। मामले की जांच करा गायब रहने वाले चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024