Gopalganj News in Hindi

गोपालगंज: गैस एजेंसी रंगदारी मामले का एसपी ने किया खुलासा

गोपालगंज: भोरे में प्रतिभा गैस एजेंसी से मांगे गए 10 लाख की रंगदारी के मामले में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने कांड अनुसंधान के बाद बड़े खुलासे किए हैं। पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पडरौना गांव निवासी वा प्रतिभा इंडियन गैस एजेंसी के मालिक कमलेश सिंह ने 20 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे भोरे थाने में 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज कराया था, दिए गए शिकायत पत्र में गैस एजेंसी मालिक के द्वारा इस बात का जिक्र किया था की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है, गैस एजेंसी मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद उस समय पुलिस के भी नींद कुछ पल के लिए उड़ गए थे.

बरहाल पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक के दिए गए शिकायत पत्र पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी, गैस एजेंसी से मांगे गए रंगदारी के मामले को देखते हुए, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और तकनीकी सेल के सहयोग से इस कांड के उद्भेदन और अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, एसपी द्वारा गठित की गई टीम में मीरगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, भोरे थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, उचकागांव थानाअध्यक्ष किरण शंकर, मीरगंज थाना अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद, एसआई राकेश कुमार शर्मा प्रशिक्षित दरोगा विनीत विनायक मुकेश,ने इस कांड में अपनी अनुसंधान तेज कर दी। वही वैज्ञानिक तकनीकी और अनुसंधान के सहयोग से पुलिस ने उचकागांव थाना क्षेत्र के खान बैरिया गांव में छापेमारी करते हुए इस कांड में संलिप्त नसरुद्दीन अली के पुत्र शाहबाज अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

शाहबाद से पुलिस ने पूछताछ के बाद बड़े खुलासे सामने आए, शाहबाज ने पुलिस को बताया कि उसके मित्र नादिर इम्तियाज ने उससे यह कह कर सिम ली थी कि किसी व्यक्ति को बॉडीगार्ड दिलाने वास्ते एक झूठा रंगदारी का फोन करना है,जिसमें एक सिम नंबर की मांग की गई है, उसकी व्यवस्था कर दो इस कारण मैंने अपने मित्र को यह सिम कार्ड दे दिया, कांड अनुसंधान में जुटी पुलिस ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में छापेमारी करते हुए शहबाज के दोस्त नादिर इम्तियाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने इस कांड को लेकर बात की तो शहबाज ने बताया कि कमलेश कुमार सिंह और हमारे पिताजी काफी गहरे मित्र हैं,और गैस एजेंसी मालिक हमारे घर बराबर आते हैं,उन्होंने हमें नवनिर्मित स्कूल में नौकरी दिलाने के लिए एक झूठा रंगदारी का फोन करने के लिए कहा था,उन्होंने यह भी कहा था कि इस फोन करने से तुम्हे नौकरी और हमें सरकारी गार्ड मुहैया हो जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024