गोरेयाकोठी: जदयू की बैठक में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मनाने पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित जदयू उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी के आवास पर मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता की बैठक आजाद खान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रत्येक पंचायतों के दलित बस्ती में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि डा. बीआर आंबेडकर साहब ने देश के लोगों को एक धागे में पिरोने का काम किया। उन्होंने लोगों को उसके उत्तरदायित्व व अधिकारों का बोध कराया। वे देश के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे। ऐसे महापुरुष हमारे देश और समाज के धरोहर हैं। उनके विचारों, उनके आदर्शों को जीवंत रखना हम सबका कर्तव्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि इस वर्ष से पार्टी आलाकमान का यह निर्णय बाबा साहब की जयंती पंचायतों के प्रत्येक दलित बस्ती में पार्टी द्वारा मनाई जाए स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को प्रत्येक दलित बस्ती में दीपोत्सव एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पार्टी स्तर पर मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को ले गोरेयाकोठी प्रखंड के सभी 22 पंचायतों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को शेष बचे हुए दलित टोलों भी भीम चौपाल कार्यक्रम को कल तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में आमोद प्रियदर्शी, प्रभु राम, भगवान यादव, शिब्बू सिंह, मुन्ना शर्मा, निशांत कुमार ओझा, शेषनाथ प्रसाद, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।