गोरेयाकोठी: डॉक्टरों ने अस्पताल के चैंबर में घुसकर प्रभारी से की मारपीट

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने सोमवार की दोपहर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार के चेंबर में घुसकर उनसे मारपीट की। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने वहां पहुंच प्रभारी का बचाव किया। घटना में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दाहिने हाथ में गंभीर चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन व मानिटरिंग करने के बाद अस्पताल लौटे थे। प्रभारी अपने चेंबर में और अन्य कर्मी अपने निर्धारित कमरों में पहुंच गए। इसी बीच अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डा. अभिषेक कुमार राज व डा. मनोज कुमार प्रभारी के चेंबर में गाली-गलौज करते हुए घुस गए व उनसे हाथापाई शुरू कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शोर सुनने पर स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह, अंकित अमन व अन्य कर्मी प्रभारी के चेंबर में पहुंच बीच-बचाव कर प्रभारी को चिकित्सकों के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद प्रभारी ने पूरे मामले की लिखित सूचना सिविल सर्जन को देते हुए मार्गदर्शन मांगा है। प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कई चिकित्सक सरकारी कार्यों में रुचि नहीं रखते व सरकार की योजनाओं को बाधित करने का प्रयास करते हैं। दो दिन पहले डा. शुभम कुमार ने रोस्टर ड्यूटी चार्ट के बोर्ड को तोड़ने के साथ ही उपस्थिति पंजी से छेड़छाड़ की थी व रोकने पर अपशब्द का प्रयोग किया था। वहीं आरोपित चिकित्सकों ने आरोप को निराधार बताया है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here