गोरेयाकोठी: जामो बाजार का प्रसिद्ध पोखरा अब अस्तित्व खोने के कगार पर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो पंचायत के जामो बाजार थाने के नजदीक का प्रसिद्ध पोखरा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता से अब अस्तित्व खोने के कगार पर है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ लोगों ने धीरे-धीरे पोखरे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की मौन स्वीकृति से उनके हौसले और बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाजार के कचरे को साजिश के तहत पोखरे में फेंका जा रहा है। इससे काफी दूर में फैला पोखरा सिमटने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे मामले की सूचना पूर्व सीओ विकास कुमार को दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने पहल करते हुए पोखरे की जमीन की पैमाइश करा कब्जा जमाने वालों को नोटिस देना शुरू किया था। इसी बीच उनका तबादला हो गया व मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हालांकि कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर अंचलाधिकारी को मौखिक जानकारी के अलावा लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक धरातल पर कोई भी पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी है। अंचलाधिकारी अरुण कुमार सरोज ने बताया कि पोखरे की जमीन की पैमाइश करा शीघ्र अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर उसे कब्जा मुक्त कराया जाएगा। कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।