नवादा में पूजा करने पर गोतिया ने किया विरोध, विवाद के बाद तलवार से हमला, 4 लोग जख्मी, सभी पटना रेफर

0

नवादा: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिनाय गांव में शेख साहब की पूजा को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया. गुरुवार को इस घटना में एक पक्ष से नकुल राजवंशी, जयमंगल राजवंशी, राजकुमार राजवंशी और संजय राजवंशी घायल हो गए. इन चारों घायलों को इलाज के लिए नवादा के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या है पूरा मामला?

राजकुमार राजवंशी के घर में शेख साहब की पूजा की तैयारी की जा रही थी. गोतिया पक्ष के सकलदेव की पत्नी शीला देवी इसका विरोध कर रही थी. उसका कहना था कि घर में शेख साहब की पूजा नहीं होगी. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. चारों घायल जब शाम में डुमरी गांव में श्राद्ध कर्म में भाग लेकर लौट रहे थे तो गोतिया पक्ष के मंटु राजवंशी, शिवचरण राजवंशी और सकलदेव राजवंशी ने तलवार से चारों पर हमला कर दिया. शोर होते ही सभी हमलावर भाग गए.

आनन फानन में सदर अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद घायल चारों लोगों को परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने बताया कि चारों घायलों की हालत गंभीर है. फेफड़ा, गर्दन, पेट आदि डैमेज हो गया है. चारों की नाजुक हालत को देखते हुए रेफर किया गया है.