गुठनी: सरयू नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, तीन घंटे बाद नदी से शव बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के मैरीटार व दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव के बीच बुधवार की सुबह सरयू नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। गोताखोरों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद अधेड़ का शव नदी से निकाला गया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी काली प्रसाद राजभर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि काली प्रसाद राजभर प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह पशुओं को लेकर मैरीटार गांव के समीप टेढ़िया घाट से दियरा की तरफ जा रहे थे। जब वे पशुओं को लेकर नदी में उतरे वे गहरा पानी में डूब गए। उनके साथ पशुओं को लेकर दियरा जा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा उन्हें ढूंढने का प्रयास करने लगे, तेज धारा होने के कारण उनका कहीं कहीं सुराग नहीं मिला। स्वजनों ने घटना की सूचना रिश्तेदारों, ग्रामीणों, इंटरनेट मीडिया एवं स्थानीय प्रशासन को भी दी। गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काली प्रसाद राजभर का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा आवेदन देने पर प्राथमिकी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन :

मैरीटार गांव में बुधवार की सुबह सरयू नदी में डूबने से काली प्रसाद राजभर की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी बरती देवी समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं गांव में शोक का माहौल था। मृतक को पांच पुत्री क्रमश: लक्ष्मीना, फूलमती, सतना, सुमित्रा और लखी कुमारी तथा दो पुत्र गोविंद राजभर और अरविंद कुमार राजभर हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी होते ही मुखिया गोगा पाल, सरपंच ममता चौहान, प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता, लक्ष्मण यादव, मधुरेंद्र राय, रवींद्र राय, जयनाथ चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधा रहे थे। इस संबंध में दरौली सीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों के लिखित आवेदन जांच करने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने की कार्रवाई की जा सकती है।