गुठनी: प्रखंड के सरपंचों ने बीडीओ से मुलाकात कर अपनी समस्या को रखा

0

42 माह का बकाया भुगतान व भत्ता देने, कचहरी चलाने, और चार्ज देने की मांग शामिल.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार की दोपहर सरपंच संघ की बैठक अध्यक्ष खुरशेद आलम की अध्यक्षता में कई गयी और बीडीओ आनंद प्रकाश को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान उन्होंने आठ महीनों से सरपंचों को चार्ज नहीं देने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के बावजूद आज तक उन्हें काम करने की आजादी नहीं मिल पाई है. इस बैठक में सरपंचों का 42 माह का लंबित वेतन भुगतान करने,सरपंच और पंच का भत्ता देने, न्याय मित्र और सचिव का ग्राम कचहरी में उपस्थिति, कचहरी को सुचारू रूप से चलाने, पूर्व सरपंच द्वारा निर्वाचित सरपंचों को चार्ज देने की मांग की गयी.

सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से यथाशीघ्र मामले की गंभीरता से जांच कर निष्पादन करने की भी अपील किया. इस संबंध में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सरपंच संघ द्वारा सौंपी गई मांग पत्र पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा और प्रखंड में हर पंचायतों में चलने वाले ग्राम कचहरी को सुचारू रूप से संचालित करने का बेहतर प्रयास किया जाएगा. मौके पर खुर्शीद आलम, रोहित राम, बृजेश कुमार पाल, राजेश प्रसाद, सनी देव, नीलम देवी, रविंद्र राम और रामावती देवी मौजूद थे.