गुठनी: शिक्षक के घर भीषण डकैती, लाखो के ज्वेलरी सहित पच्चास हजार नगदी लुटे

0
chor
  • 15 की संख्या में नकाब पहले हथियार से लैश थे डकैत.
  • 8 माह की बच्ची के कनपटी पर पिस्टल भिड़ाकर सबको किया कमरे में वंद.
  • महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता कर ज्वेलरी उतराया.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस का किया विरोध.

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शनिवार की रात्रि हथियार से लैश नकाबपोश डकैतों ने शिक्षक के घर मे डाका डाला और 8 माह की मासूम बच्ची के कनपटी पर पिस्टल रख पुरुष सदस्यों को एक कमरे में वंद कर महिलाओं संग मारपीट व अभद्रता कर गहने उतरवाया.करीब डेढ़ घंटे तक चली इस डकैती में डकैतों ने सभी कमरो में रखे अलमिरे,बक्शे,अटैची को तोड़कर और खोलकर सारे स्वर्णाभूषण सहित 50 हजार नगदी को लूट कर आराम से भाग निकले.गृहस्वामी सह शिक्षक राजेश पांडे ने गुठनी पुलिस तथा पटना मुख्यालय को फोन किया.सूचना पर मैरवा से 112 नंबर की पुलिस वाहन पहुची और स्थिति देख चली गयी बाद में गुठनी पुलिस भी पहुची और परिजनों से जानकारी लेकर चली गयी.सोमवार सुबह 7 बजे तक पुलिस जब नही पहुची तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर गुठनी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और घंटो सड़क जाम रखा.मौके पर पहुचे दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल तथा गुठनी थाना के एसआई ललन सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम हटवाया.घटना की चश्मदीद गृहस्वामी राजेश पांडे की बहन माया देवी तथा दिनेश पांडे की पत्नी सोनम ने कहा डकैतों ने तांडव मचाया और मारपीट के साथ अभद्रता कर सारे जेवर जबरन उतरवाया.माया देवी बतायीं कि मेरे पति विदेश रहते है और विदेश से अक्सर आधी रात में ही फोन आता है घटना के समय भी उनका फोन आया था और मैं बात करते कमरे के दरवाजे पर खड़ी हुयी की सामने मुह बांधे हाथ मे पिस्टल,छड़ व अन्य हथियार लिये करीब 10-15 लोग दिखे और अभी मै पूछ ही रही थी कि आपलोग कौन है क्या काम है तबतक मेरे पीठ पर छड़ से वार कर दिया जिससे मैं घायल और नर्वस हो गयी.उनलोगों ने सामने के कमरे में सोयी सोनम व उसकी बच्ची को हथियार के बल पर कब्जा में ले लिया.सोनम की 8 माह की बच्ची के कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारने की धमकी देते हुये भैया और छोटे भाई को एक कमरे में वंद कर दिये डकैत और सभी कमरो की तलासी लेकर सब अलमीरा और बक्शा तोड़ व खोल कर सारे स्वर्णाभूषण निकाल लिये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देवरिया गांव में 2019 में भी हुआ था भीषण डकैती

गुठनी के देवरिया गांव में रविवार रात्रि हुयी भीषण डकैती की घटना देवरिया गांव व इस क्षेत्र के लिये नया नही है.देवरिया गांव और इसके आसपास इस तरह का भीषण डकैती होते रहा है.बीते 2019 में देवरिया गांव के हरि बाबा के घर मे भीषण डकैती हुयी थी और ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था और उस समय तत्कालीन एएसपी कांतेश मिश्र ने ग्रामीणों को अस्वासन देकर सड़क जाम हटवाया था.इस मामले में काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को दिसंबर 2019 में दरौली के डुमरहर गांव से गिरफ्तार किया गया था.हरिबाबा के घर डकैती की घटना के चार माह बाद बगल गांव दरौली थाना के रामपुर सरेया उसी तर्ज पर डकैती हुयी थी.देवरिया गांव के उत्तर दिशा में सटे चकरी योगाश्रम है जहां भीषण डकैती को सितंबर 2018 में हथियार से लैश डकैतों ने अंजाम दिया था.मंदिर के प्रतिमाओं के सारे आभूषण महंत जी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट लिया गया था.