गुठनी: जीविका ने ”स्वच्छता ही सेवा ”कार्यक्रम के तहत चलाया जागरुकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड क्षेत्र के विसवार, बलुआ और पड़री पंचायत में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत जीविका द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की अध्यक्षता जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छता जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसके माध्यम से आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखा जा सकता है। बाहरी सफाई के साथ साथ शारीरिक सफाई भी जरूरी है। स्वच्छ भारत अभियान तथा स्वच्छ लोहिया बिहार फेज टू प्रखंड अंतर्गत चयनित तीन पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत के माध्यम से की गई है। इसके संचालन के लिए स्वच्छता मित्र की तैनाती की गई है। वे आवंटित क्षेत्र में गलियों की साफ-सफाई के साथ- साथ घरों से निकलने वाले गिले तथा सूखे कचरे का उठाव कर निर्धारित स्थल पर निस्तारण करते हैं। इस अभियान के सफल संचालन हेतु सभी नागरिकों का सामूहिक सहयोग आवश्यक है। इसके लिए जागरुकता अभियान चलाने तथा इस कार्य के लिए स्वच्छता शुल्क नियमित रूप से भुगतान करने की अपील भी की गई। इस मौके पर पड़री पंचायत के मुखिया ललन राय, रणविजय सिंह, शैलेंद्र महतो, अरविंद कुमार, मनीषा कुमारी समेत अन्य जीविका कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।