गुठनी: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल, रेफर

0

तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक विद्युत पोल व मकान से टकराई

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा पूरब पट्टी गांव स्थित गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान देवरिया (यूपी) के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा निवासी महातम पासवान के पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई जबकि घायल उसी गांव के रंजय कनौजिया के पुत्र कुणाल कुमार तथा गिरिजाशंकर पासवान के पुत्र आकाश कुमार बताए जाते हैं। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर मनु कुमार, आकाश कुमार व कुणाल कुमार अपनी बहन के घर दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर जा रहे थे। बाइक की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराते हुए एक मकान में जा टकराई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस क्र में बाइक चालक मनु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे कुणाल कुमार एवं आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना व अस्पताल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मनु कुमार को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल कुणाल कुमार एवं आकाश कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही आकाश की बहन अमरपुर निवासी सुनीता देवी अस्पताल पहुंच कर दहाड़ मारकर रोने लगी। उसने घटना की सूचना स्वजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन गुठनी अस्पताल पहुंच गए तथा घायल आकाश कुमार एवं कुणाल कुमार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। वहीं मृतक की पत्नी किरण देवी शव देख बदहवास हो गई, आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।