गुठनी: गेहूं बीज का कम आवंटन होने से किसानों में हाहाकार

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में गेहूं बीज नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा गेहूं बीज वितरण में धांधली की गई है। वहीं कृषि विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो गुठनी प्रखंड का लक्ष्य पूर्ण हो गया है। यहां बीज वितरण का लक्ष्य 315 क्विंटल(787) बोरा रखा गया है। इसमें पहली बार 400 बोरे, दूसरी बार 129 बोरे और तीसरी बार 15 नवंबर को 258 बोरा गेहूं बीज का वितरण कर दिया गया है। बता दें कि गुठनी प्रखंड के सभी पंचायतों को मिलाकर करीब 40-45 हजार एकड़ भूमि में कृषि कार्य होता है। इसमें रजिस्टर्ड किसान जिन्हें पीएम किसान का अनुदान मिलता है, उनकी संख्या करीब 15 हजार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुल मिलाकर यदि केवल रजिस्टर्ड किसानों को भी दो बोरी बीज दी जाए तो केवल गुठनी में 30 हजार बोरी बीज की आवश्यकता है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी से और बीज के लिए अनुरोध किया है, यदि उपलब्ध होगा तो वंचित किसानों के बीच बीज का वितरण किया जाएगा। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि बिहार राज्य बीज निगम द्वारा जितनी बीज जिला को मिली है उसी में सभी प्रखंडों को दिया गया है। सरकार मात्र 10 से 15 प्रतिशत किसानों को ही अनुदानित दर पर बीज दे पाती है, शेष किसान बाजार से ही बीज खरीद कर खेती करते हैं। इसमें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बीज वितरण किया गया।