गुठनी: शूटर मोनिका को विद्यालय के शिक्षकों ने किया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी पिछले दिनों नालंदा के कल्याण बीघा में संपन्न हुए बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्री नेशनल में जगह बनाने वाली मोनिका मिश्रा को मुख्यालय स्थित लोकमान्य तिलक सह इंटर कालेज के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार ने एनसीसी की तरफ से विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर मोनिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मोनिका इसी विद्यालय से पढ़ी और एनसीसी कैडेट रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

समारोह में मोनिका ने विद्यालय के बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उसको पाने के टिप्स को बताया। मोनिका ने कहा कि हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में लगे रहना चाहिए। जीवन में डीमोटीवेट करने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए अपना ध्यान केवल और केवल लक्ष्य पर होना चाहिए। विदित हो कि गुठनी नगर पंचायत के सैलौर गांव निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री मोनिका मिश्रा ने नालंदा के कल्याण बीघा में हुए बिहार स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक लाने के साथ ही अपना चयन बिहार टीम में पक्का कर लिया है।