गुठनी: तीन दिनों से हो रही वर्षा से बढ़ने लगा सरयू नदी का जलस्तर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पिछले तीन दिनों लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो गया है। इस संबंध में बाढ़ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दरौली में सरयू नदी का जलस्तर 57.840 मीटर मापा गया है, जबकि यहां खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित किया गया है । यहां खतरे के निशान से दरौली में सरयू नदी का जलस्तर 2.98 मीटर नीचे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर 52.37 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित किया गया है अर्थात सिसवन में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 4.67 मीटर कम है। वहीं सोहागरा से सिसवन तक कहीं भी गोगरा तटबंध पर मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। गुठनी प्रक्षेत्र के एसडीओ चंद्रमोहन झा ने बताया कि विभाग नदी के जलस्तर और बांध पर लगातार नजर रख रहा है।