गुठनी: सड़क दुर्घटना में मौत की शिकार सीएलएफ सचिव को दी गई श्रद्धांजलि

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मृत सागर सीएलएफ की सचिव सुशीला देवी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर सीएलएफ की अध्यक्षा गायत्री देवी ने की। इस मौके पर सभी कर्मचारियों व जीविका दीदियों ने दो मिनट का मौन रख सुशीला देवी के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गायत्री देवी ने कहा कि सुशीला देवी एक सामान्य दीदी के रूप में जीविका परियोजना से जुड़ी और लगातार मेहनत करती रही, जिसके बदौलत परियोजना के प्रखंड स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक के कार्यक्रमों को संबोधित की और सम्मान अर्जित कर गुठनी परियोजना का नाम रौशन करने में सक्रिय रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं रानी देवी ने कहा कि सुशीला देवी जीविका दीदियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मौके पर इस मौके पर एसी चंद्रकांत कुमार, सीसी अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार व शैलेंद्र महतो, डीईओ शमशेर आलम, फूलमती देवी, सचिव हेमा देवी व पुष्पा देवी आदि समेत काफी संख्या में जीविका कर्मी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गुठनी के बसुहारी गांव निवासी गणेश राम की पत्नी सह जीविका के सागर सीएलएफ की सचिव सुशीला देवी की 10 जून को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।