गुठनी: 14 सूत्री मांगों को लेकर वैक्सीन कुरियर संघ ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को वैक्सीन कुरियर संघ ने 14 सूत्री मांगों को ले प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि वे 18 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। उनकी मांगों में प्रत्येक महीने राशि की भुगतान, सरकारी सेवक घोषित करने, पैसे की बढ़ोतरी, पूर्व के समझौते को लागू करने, अन्य कर्मियों को दुर्घटना का बीमा देने, प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी, बीमा देने, कमरा आवंटित करने, बकाया भुगतान करने, अंतिम तिथि को प्रोत्साहन राशि देने, साइकिल, पोशाक, रेनकोट, मोबाइल रिचार्ज करने आदि की मांग शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर नीरज चौबे, जयनारायण सिंह, लक्की राज सिंह, अभिलाष पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, शाहिद अफरीदी, राजन यादव मौजूद थे। एमओआइसी शब्बीर अख्तर ने बताया कि काम प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसकी सूचना जिला मुख्यालय भेज दी गई है।