गुठनी: कचरा प्रबंधन के लिए भूमिहीन का जमीन लेने का ग्रामीणों ने किया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के पड़री गांव में स्थानीय प्रशासन द्वारा कचरा  प्रबंधन को लेकर एक भूमिहीन ब्यक्ति के जमीन का चयन किया गया। जिसका विरोध ग्रामीणों ने जमकर किया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को कचरा डंप के लिए चुना गया है। वह बिल्कुल गांव के बीचों बीच स्थित है। जिससे गांव में संक्रमण फैलने, गंदगी बढ़ने, जमीन अतिक्रमण करने, गरीबों को कुचलने, मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि स्थानीय प्रशासन जबरन गांव के बीचो-बीच कचरा डंप करने का काम कर रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में ग्रामीण कृष्णा कुमार भगत, सुनीता देवी, आशा कुंवर, कमलावती देवी, मीना देवी, उमेश ठाकुर, बृजेश सिंह, वशिष्ट सिंह, श्रवण शर्मा, राकेश कुमार, रमेश दुबे ने जिले के वरीय अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया है। और कचरा प्रबंधन का स्थान अन्य जगह बदलने की मांग किया है। इस संबंध में सीओ शंभूनाथ राम का कहना है कि उक्त जमीन की सारी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है। जिला प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद वहां कचरा डंप करने का स्थान चुन लिया जाएगा।इस सम्बन्ध में बीडीओ आनंद प्रकाश  ने बताया कि इसकी सहमति पंचायत समिति से मिल गई है। स्थानीय मुखिया के प्रतिवेदन पर ही इस जमीन को चुना गया है।