गुठनी: कार व ऑटो की टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

0

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भठही मोड़ के पास बुधवार की दोपहर ब्रेजा कार और आटो की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि इसमें सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बे्रजा कार गुठनी से मैरवा की ओर जा रही थी तथा आटो मैरवा से गुठनी की ओर आ रही थी। इस क्रम में जैसे ही आटो भठही मोड़ के पास पहुंची तभी दूसरे आटो के ओवरटेक के करने के दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस घटना में आटो व कार क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कार व आटो में सवार लोग बाल-बाल बच गए। दोनों वाहन के टक्कर की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। किसी ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों वाहन के चालक फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने कार में बैठे यात्रियों को सुरक्षित निकाला। यात्रियों के अनुसार आटो व कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं। एएसआइ प्रमोद कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुटे हुए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है।