हसनपुरा में आधा दर्जन पर मारपीट करने का आरोप

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवांं कला गांव में सोमवार को भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में पिता-पुत्री घायल हो गए। घायलों का इलाज जलालपुर सामुदायिक अस्पताल में किया गया। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परशुराम यादव ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह सुबह 10 बजे अपने हिस्से की जमीन पर घर बनवा रहा था तभी राधाकिशुन यादव, हरेंद्र यादव, प्रेम सागर यादव, गुड्डू यादव, गुलशन यादव, सोनू यादव लाठी-डंडा एवं फरवा से मुझ पर हमला कर घायल कर दिया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुन मेरी पुत्री मीरा आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसके गले से मंगलसूत्र तथा जिउतिया छीन लिया गया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM