हसनपुरा: अरंडा महादलित बस्ति का जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा स्थित महादलित बस्ती स्थित जले ट्रांसफार्मर को गुरुवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से शीघ्र बदलने की मांग की है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बीते 2 दिनों से उक्त गांव स्थित ट्रांसफार्मर जल गया है. जहां स्थानीय जेई को फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं ले रहे है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

अगर ससमय ट्रांसफार्मर नही लगाया जाता है, तो उक्त गांव की सड़क पर जलजमाव हो जायेगी. क्योंकि महादलित बस्ती की सड़क पर बारिश के दिनों में पांच से छह माह तक 3 से 4 फुट जलजमाव रहता है. इधर अचानक ट्रांसफार्मर जल जाने से रात के अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में अंधेरे व उमस भरी गर्मी में परेशानी हो रही है. इस मामले में जेई संतोष कुमार ने कहा कि शीघ्र जले ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा.