हसनपुरा: भाकपा माले ने मनाया शहादत दिवस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा के रौजागढ़ में शुक्रवार को शहीद मेला का आयोजन किया गया। इस इस क्रम में शंभू यादव व राजू प्रसाद का 24 वां बलिदान दिवस मनाया गया। शहीद मेला को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज हम ऐसे समय में राजू और शंभू की शहादत दिवस मना रहे हैं जब देश में एक तानाशाह सरकार सत्ता में बैठी है। देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच आपसी सद्भाव को खराब किया जा रहा है। हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। देश के विकास पर बात न करके केवल टीवी में हिंदू और मुसलमानों की बातों पर डिबेट कराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाकपा माले के जिला स्थाई कमेटी सदस्य जुगल किशोर ठाकुर ने कहा कि हसनपुरा के गरीबों की मुक्ति की आवाज, नौजवानों के रोजगार के सवाल, छात्रों की शिक्षा के सवाल, किसानों को खाद यूरिया के सवाल को लेकर के हमेशा से राजू और शंभू गरीबों को संगठित करने का काम किया करते थे जिनकी हत्या 1999 में कर दी गई। उनको सपने को साकार करने के लिए गांव के लोगों को संगठित कर रहे हैं। एपवा जिला सचिव और भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सोहिला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं के पक्ष में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा में असफल हैं। इस मौके पर भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, जय शंकर पंडित, जयनाथ यादव, दयानंद यादव, उमेश बारी, व्यास यादव, योगेंद्र यादव, मुकेश कुशवाहा, विकास यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।