हसनपुरा: चुनाव चिन्ह लेने को ले उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय आम चुनाव 2021 को ले हसनपुरा में तीसरे चरण में अगामी 8 अक्टूबर को मतदान होना है.नाम नामांकन व समीक्षा के उपरांत बीते 27 सितंबर को नाम वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों में चुनाव चिन्ह आवंटित करना था. लेकिन साइट स्लो और  तैयारियां पूर्ण नहीं होने से अभ्यर्थियों में चुनाव चिन्ह आवंटित नही हो सका.जिससे अभ्यर्थियों में नराजगी दिखी. मंगलवार की सुबह चुनाव चिन्ह के लिए अभ्यर्थियों की जामवाड़ा लग गया.भीड़ इस कदर थी कि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना भी भूल गये. किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था.आपको बता दें कि 12 पंचायतों के 2 जिला परिषद, 12 मुखिया, 12 सरपंच, 16 बीडीसी, 162 वार्ड सदस्य, 162 पंच पद सहित कुल 366 पदों के लिए 1170 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें मुखिया से 116, सरपंच पद से 76, बीडीसी पद से 118, वार्ड सदस्य पद से 576 पंच पद के लिये 262, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से कुल 13 तथा क्षेत्र संख्या 14 से कुल 9 अभ्यर्थी शामिल है. सबसे ज्यादा चुनाव चिन्ह पकड़ी पंचायत में 20 मुखिया पद के लिए दिया गया. चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है. अभ्यर्थी अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिये मतदाताओं को रिझाने में लगे है. गली,चौक चौराहे, पान और, चाय की दुकानों पर हर जगह चुनाव की चर्चाएं चल रही है. अभ्यर्थी भी पूरे जोश और खारोश के साथ प्रचार और प्रसार करने में जुटे हुए हैं.इस दौरान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतीपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है.