हसनपुरा: चिकित्सक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा (नवादा)गांव में जमीनी विवाद को लेजर एक चिकित्सक पर जानलेवा हमला हो गया.जिसमे चिकित्सक गंभीररूप से घायल हो गया.घायल की पहचान स्व० अब्दुल का पुत्र डॉ०महबूब आलम सिद्दिकी के रूप में की गई.घटनाक के संबंध में घायल ने बताया कि मैं किसी काम को लेकर जा रहा था तभी आरण्डा और नवादा के बीच कैफ लोगोबने जानलेवा हमला कर दिया और रॉड से मारपीट के गंभीररूप से घायल कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने यह भी बताया कि पटीदारों द्वार जमीनी विवाद चल रहा है मेरे पटीदारों द्वारा मेरा हिस्सा नही दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर बीते दिनों गांव के पंचो द्वारा पंचायती की गई लेकिन इसके बावजूद भी मामला का समाधान नहीं हो पाया और हमेसा जान से मारने की धमकी देते रहते है.उन्होंने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही