हसनपुरा: सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के गढ़देवी स्थित मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ को ले शुक्रवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर लहेजी बाजार होते हुए लहेजी गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप पहुंची जहां आचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा व सहयोगी अनूप पांडेय, विवेक पांडेय, गोलू पांडेय, रविरंजन मिश्रा, उत्तम तिवारी, प्रियांशु दुबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा मंदरौली,अरजल बाजार, हरपुर गांव होते हुए महायज्ञ स्थल पहुंची।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कलशयात्रा के दौरान भगवान राम, लखन, सीता व बजरंग बली की मनमोहक झांकी निकाली गई जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा है। कलश यात्रा में 1100 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस मौके पर जयकार एवं भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस मौके पर यजमान मनोज कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, सन्नी कुमार व महेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 15 मार्च को हवन पूजा के साथ की जाएगी।