हसनपुरा: बाजारों में कोविड-19 की नियमों की उड़ रही धज्जियां

0

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना की रफ्तार तेज होने के बावजूद इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों का लोग गंभीरता से पालन नहीं कर रहे है. इधर कोरोना काल को ले प्रखंड मुख्यालय व अंचल मुख्यालय दिन भर सुना रह रहा है. पहले की तरह अब लोग भी नहीं आ रहे है. कोरोना काल को ले बहुत लोगों ने अपने आपको होम आइशोलेट कर लिया है. जबकि प्रखंड के विभिन्न बाजारों में कोरोना के खौफ से बेपरवाह लोग दिख रहे हैं. कुछेक के मुंह पर मास्क तो है लेकिन कुछेक लोग बिना मास्क पहने व शारीरिक दूरी की पालन नहीं करने का खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासन के बार बार कहने के बाद भी लोग मास्क पहनने की अनिवार्यता को नहीं समझ रहे हैं. कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बाजारों से लेकर दुकानों पर होने वाली भीड़ से है. वही लोग आम दिनों की तरह जहां-तहां घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. प्रशासन हांथ पर हांथ धरे बैठी है. कोविड-19 का उल्लंघन क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर भी दिखने को मिल रहा है. लोग बराबर जहां-तहां बिना मतलब के घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है कि दुकानें कब खुलेंगी और कब बंद होगी. शाम छह बजे तक दुकान बंद करना है. लेकिन कुछेक लोग जारी आदेशों को ताख पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने कर रहे है.