हसनपुरा: घटना के दूसरे दिन मृतक के गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के शेखपुरा निवासी साबिर अली के 20 वर्षीय पुत्र बाबुद्दीन अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नटा पसरा रहा. परिजनों के चीख चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. शव को पोस्टमार्टम कराकर देर रात ही गांव पहुंचा. जहां गुरुवार को गांव स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया. वहीं ट्रक की पहचान कर ली गयी है. इस मामले में मृतक के भाई सेराज अहमद ने टाउन थाना में ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब हो कि बीते शाम सिसवन सीवान मुख्य सड़क के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया गांव के समीप ट्रक चालक ने दो बाइक सवार सगे भाइयों को धक्का मार दिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें इलाज के दौरान साबिर अली का 20 वर्षीय पुत्र बाबुद्दीन अहमद की मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा सगे भाई सेराज अहमद घायल हो गया था. बताया जा रहा है बाबुद्दीन सीवान अपने बहनोई को रीसिव करने जा रहे थे, तभी उक्त स्थल पर घटना घट गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक छह भाइयों तथा पांच बहनों में पांचवां नंबर पर था. एक भाई को छोड़कर सभी अविवाहित हैं. इस घटना से पिता साबिर मियां, माता मेहरून निशा का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं राजद नेता हामिद रजा उर्फ डब्लू खान ने कहा कि मृतक गरीब परिवार है. पीड़ित परिवार को आपदा के तहत प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. इस घटना को ले पूरे गांव में शोक की लहर है.