हसनपुरा: अगलगी में साठ हजार की संपत्ति जली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के खाजेपुर गढ़ निवासी लालबाबू राउत के झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से एक हजार नगद सहित करीब 60 हजार की संपति जलकर राख हो गया। अगलगी की लपटों को देख स्थानीय ग्रामीण आग को बुझाने के लिए दौड़ कर आए। जहां अथक प्रयास से आग बुझाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

तबतक झोपड़ी में एक हजार नगद सहित चावल,गेहूं,चौकी आदि जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। घटना के बारे में अग्निपीड़ित ने बताया कि बीती रात खाना खाकर सपरिवार सोने चले गए। तभी आग की लपटों को देखकर निंद खुली। उसके बाद आग बुझाने लगे। वहीं अभी पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।