हसनपुरा: लूट मामले में एसपी ने स्वर्ण व्यवसायी से मिल दिया आश्वासन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग बाजार स्थित सिमी ज्वेलर्स दुकान में बीते 14 अगस्त की सुबह दस बजे अपराधियों द्वारा की गयी लूट के मामले में बुधवार की देर संध्या एसपी शैलेश सिन्हा ने पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी से मिले। जहां दुकानदार को आश्वासन देकर कहा कि मामले में गैंग की पहचान व उनके तह तक पुलिस पहुंच चुकी है। कुछ की पहचान भी की गई है। शीघ्र ही लूट का खुलासा किया जाएगा। वहीं दुकान पर एक सुरक्षा गार्ड बहाल करवाते हुए दुकान को पुन: खोलने को कही। वहीं गुरुवार की सुबह भाजपा नेता मनोज सिंह पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी युगल कुमार सोनी से मिल घटना पर खेद जताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की। गौरतलब हो कि बिते 14 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे सात सशस्त्र अपराधियो द्वारा सिमी ज्वेलर्स नामक दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पीड़ित दुकानदार युगल कुमार सोनी द्वारा पुलिस के समक्ष फर्दबयान दर्ज करा कर कुल 61 लाख 25 हजार पुष्टि की थी। जिसमें 63 हजार नगद, 9 सौ ग्राम सोना कीमत 45 लाख, 25 केजी चांदी जिसका कीमत 12 लाख 50 हजार व ग्राहक के तीन लाख के जेवर शामिल हैं।