हसनपुरा: शिया वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा करने पर बोर्ड ने डीएम को लिखा पत्र

0
bhumi ghotala

परवेज अख्तर/सिवान: शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध रूप से बिक्री करने के मामले में शिया वक्फ बोर्ड ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में कहा है कि बीबी कनीज कुबरा वक्फ स्टेट ( बोर्ड पंजीयन संख्या- 124/सिवान) तौजी 1183, खाता 307, थाना नं. 379 सर्वे 778 अवस्थित हसनपुरा, थाना एमएच नगर जिला सिवान की वक्फ भूमि/संपत्ति पर हसनपुरा निवासी मनौवर अब्बास द्वारा अवैध बिक्री कर कब्जा कर लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त संबंध में 17 फरवरी को थाना एमएच नगर/हुसैनगंज सिवान में प्राथमिकी कराई की गई। वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 52 के तहत अवैध बिक्री की गई भूमि को वापस लेने हेतु बोर्ड पत्रांक 659 दिनांक तीन मार्च 22 द्वारा अधियाचना भेजी जा चुकी है।