हसनपुरा: मुखिया व उप मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को हसनपुरा एवं सिसवन के सभी मुखिया एवं उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. इसके पूर्व प्रमुख रूबी खातून, उप प्रमुख रिंकू देवी, बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर शैलेश प्रसाद तथा विक्रांत कुमार की उपस्थिति में शक्ति हमें देना दाता…के प्रार्थना के साथ हसनपुरा प्रखंड के 12 पंचायतों के मुखिया एवं उपमुखिया तथा सिसवन प्रखंड के 13 पंचायतों के मुखिया एवं उपमुखिया सहित कुल 50 प्रतिभागियों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षकों ने बताया कि सभी मुखिया एवं उप मुखिया को ग्राम पंचायत की बैठक कैसे करें, ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं निगरानी समिति की बैठक कैसे करनी है, इन बातों की जानकारी व पंचायतों में विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा पंचायत का विकास करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली का राशि का उपयोग कैसे करे एवं कहां करें इत्यादि की जानकारी दी गयी. बीडीओ श्री राम ने बताया कि प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना गया. प्रशिक्षण में बीएओ अभय मिश्र, प्रखंड नजीर बालक कुमार, सहायक विजय कुमार के अलावे मुखिया सीमा देवी, नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रभुनाथ यादव, मुर्शीद खान, सुरेश प्रसाद, विपिन सिंह, इम्तियाज अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे.