हसनपुरा: 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान के तहत बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने उसरी बुजुर्ग गांव से भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में जब उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभियान के छापेमारी की गई है। अभी छापेमारी चल रहा है, धंधेबाज और कितना शराब है। इसके बारे में कल डिटेल्स मिलेगा। वही दूसरी तरफ थाना क्षेत्र में शराब का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। जहां मंगलवार की बीती रात करीब 8 बजे थाना क्षेत्र के मलाहिडीह में गुप्त सूचना के आधार पर थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सिन्हा तथा सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने दल बल के साथ दो शराब धंधेबाजों को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार धंधेबाज विक्की कुमार महतो और विशाल महतो दोनों पिता स्व अवधेश महतो शामिल है। इस दौरान पुलिस ने शराब जब्त कर दोनों शराब धंधेबाजों को थाना लाया। तभी सूचना मिली कि थाने के हरपुर कोटवा में भी धंधेबाज त्रिलोकी राजभर द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां उपरोक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई। लेकिन शराब धंधेबाज को छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने धंधेबाज के घर से उजाला रंग के प्लास्टिक के गैलेन में 3 लीटर शराब बरामद की। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों को कागजी प्रक्रिया करने के बाद बुधवार की दोपहर जेल भेज दिया गया। वही फरार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।