हसनपुरा: नियमित टीकाकरण के तहत आठ केंद्रों पर दिया गया टीका

0
tikakaran

परवेज अख्तर/सिवान: नियमित टीकाकरण को ले प्रखंड के गायघाट पंचायत के विभिन्न गांवों यथा मितवार, महमूदपुर व गायघाट में कुल आठ केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि आठ सत्रों पर आज यानी सोमवार को 101 बच्चों व 29 गर्भवती महिलाओं को नियमित टीका दिया गया. वही टीकाकरण से वंचित बच्चों व महिलाओं को चिंहित करने के लिए यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र ने लोगों को टीकाकरण से लाभ बताते हुए सत्र पर भेज कर टीकाकरण के लिए जागरूक किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गौरतलब हो कि नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से 5 साल तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए माह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, आगनबाड़ी केंद्रों आदि पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. मौके पर एएनएम अनिता कुमारी, गिरजा कुमारी, कुमारी दीपिका, लक्ष्मी देवी, रंभा कुमारी, रेणु देवी, आशा कुमारी सहित सेविका, आशा कार्यकर्ता, बच्चे व गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहें.