हसनपुरा: जलजमाव की समस्या को ले ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के मन्द्रापाली पंचायत के अरजल में शनिवार को मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या को ले दर्जनों ग्रामीण जनता ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़क के दोनों ओर एक अदद नाला नहीं हो ने के कारण जल की निकासी नहीं होती है. जिससे सड़क पर गंदे व दूषित पानी के जमे रहने के चलते सड़क भी बदहाल व जर्जर हो चुकी है. बारिश तो दूर घर के नाले व गंदे पानी के गिरने से सालों पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि व अधिकारियों से गुहार लगायी है. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की उदासीन रवैया बनी हुई है. छोटे-छोटे बच्चे इस गंदे व दूषित पानी से होकर गुजरते है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उमस भरी गर्मी में उठ रही दुर्गंध से लोगों को जीना दुश्वार हो गया है. सरकार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चित योजना के तहत नली-गली योजना अरजल गांव में धरातल पर नहीं दिख रहा है. वहीं इस मामले में मुखिया अनिल कुमार राम ने बताया कि दोनों ओर घर होने से विलंब हुआ है. सांसद मद योजना में लिया गया है. बहुत जल्द समस्या से निजात मिल सकेगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण सैयद वजीर हसन, ब्रजेश यादव, सुशील शर्मा, योगेंद्र प्रसाद, दवेंद्र प्रसाद, अशोक भगत, फूल मोहम्मद, जान मोहम्मद, अर्जुन शर्मा, मुन्ना शर्मा, डॉ सुजीत यादव, उमाशंकर पंडित, रंजन कुशवाहा, ललन मांझी, अमित मिश्र, टिंकल, गौरीशंकर भगत, मनन मांझी, गुड्डू आलम, मोनू कुमार, अमित कुमार, गीता देवी, अनिता देवी आदि शामिल रहे.