हसनपुरा: बीडीओ पद पर चयनित होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मेरही निवासी शिवजी सिंह के पुत्र सूरज कुमार सिंह का बीडीओ पद पर चयनित होने के बाद घर लौटने पर स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ व माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीण सूरज को दारौंदा रेलवे जंक्शन से अपने साथ लेकर गाजे-बाजे व आतिशबाजी करते हुए गांव पहुंचे। इस दौरान स्वजनों के अलावा जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों ने उनका स्वागत किया। गांव पहुंचने पर सूरज कुमार सिंह सबसे पहले गांव स्थित शिव व हनुमान मंदिर में माथा टेककर गांव व समाज के प्रति सेवा करने की बात कही। बता दें कि 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सूरज को 315वां रैंक मिला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें उनका चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ हैं। स्वजनों की माने तो सूरज सिंह बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी में इंजीनियर पद से इस्तीफा देकर दिल्ली में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल की है। सूरज चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई नेवी में आफिसर है। पिता घर पर रहकर खेतीबारी करते है। मां आशा देवी गृहणी है। मौके पर प्रभुनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ टुटू सिंह, विधायक प्रतिनिधि मदन सिंह, अवध किशोर सिंह, तेज बहादुर सिंह, शिवनाथ सिंह, उदय प्रताप सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह, हंसनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह आदि उपस्थित थे।