हसनपुरा की बेटी कविता ने ग्रेपलिंग में जीता दो स्वर्ण पदक

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के उजरहा निवासी रामबिलाश यादव की पुत्री कविता कुमारी नौवें राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले व प्रखंड का नाम रोशन की है। लखीसराय में आयोजित दो दिवसीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में अंडर (-45 किलोग्राम) भार वर्ग में लखीसराय के खिलाड़ी को (6-4) और आरा के खिलाड़ी को ( 9-3 ) से पछाड़ते हुए दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। साथ ही कविता कुमारी को निर्णायक जज की भूमिका के लिए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कविता पहले भी चार बार स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और तीन बार राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है। अब कविता का चयन साउथ एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विगत छह सालों में कविता कुमारी सैकड़ों पदक और अवार्ड जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। कविता ने बताया कि लगातार अपनी मेहनत और परिश्रम करते हुए ग्रेपलिंग खेल में अपना लोहा मनवाया है। सहुली से जिला मुख्यालय जाकर ग्रेपलिंग का प्रशिक्षण बिहार के सलेक्शन कमेटी के संयोजक मनीष तिवारी (प्रियेष) की देखरेख में लेकर चैंपियनशिप का तैयारी की है। आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी सामाजिक लोगों द्वारा चंदा एकत्रित कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अगले साल भेजा था, जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार प्रदेश के लिए दाे स्वर्ण पदक जीता है। बताया जाता है कि एक जून से चार जून 2023 तक भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में बिहार प्रदेश के लिए खेलेंगी। वहीं कविता की इस उपलब्धि पर माता-पिता सहित अन्य सगे-संबंधियों में खुशी का माहौल है। सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।