डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

0
machhar

साफ-सफाई से रोग पर नियंत्रण संभव

परवेज अख्तर/सीवान:- बरसात शुरू होते ही डेंगू एवं चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है. मच्छरों से फैलने वाले इन दोनों रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूर्व से ही सतर्क है एवं इसके लिए जरुरी कार्यवाही पर ध्यान दे रही है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ जरुरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर बल दिया जा रहा है जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशेष कुमार ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है. जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता एवं ईलाज की सटीक जानकारी देने के साथ आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने की ज़िम्मेदारी इस टीम को दी गयी है. साथ ही इसके लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया गया है. साथ ही मच्छरों की रोकथाम के लिए जिले में फोगिंग एवं एंटी लार्वा का छिडकाव शुरू कर दिया गया है |

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali