गर्मी से राहत! बिहार के कई इलाकों में अगले 3 दिन बारिश के आसार, गिरेगा पारा

0

पटना: बिहार में हीट वेव से तो मामूली राहत मिली है, लेकिन पूरे राज्य में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं, उत्तर बिहार के लोगों को आज (बुधवार), 20 अप्रैल को कुछ राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक उत्तर बिहार के कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश होगी. वहीं, कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने लोगों से ऐसे हालात में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. IMD के मुताबिक, लोगों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है. बारिश और बिगड़ते मौसम के दौरान पक्के मकान में शरण लें और ऊंचे पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूर रहें.

IMD ने उत्तर बिहार के जिन जिलों में आज से अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है, उसमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, सहरसा, भागलपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में होने वाली बारिश से अगले 3 दिनों में तापमान में दो से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.

एक तरफ जहां उत्तर बिहार के लोगों को अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिल सकती है. वहीं, दक्षिण बिहार से लोगों के लिए अभी भी हालात जस की तस हैं. दक्षिण बिहार के कई जिले हीट वेव की चपेट में हैं.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सहरसा और मधुबनी में एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुछ इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. राजधानी पटना में मंगलवार को पारा 37.2 दर्ज किया गया जो सोमवार की तुलना में करीब 5 डिग्री कम था.