आंदर बाजार में लगा भीषण जाम, लोग रहे हलकान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण इस उमस भरी गर्मी में लोग हलकान रहे। जाम करीब दो से तीन बजे तक रहा। बाद में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच जाम हटाने में सफल रहे।ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के दोनों तरफ छोटे- बड़े व्यवसाइयों द्वारा अपनी- अपनी दुकानों के आगे करकट रखकर सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सड़क पर ठेला, खोमचावाले व वाहन चालक द्वारा सड़क पर वाहन खड़ी कर देते हैं इससे जाम लग जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे बाजार में खरीदारी करने या दूर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही स्थिति बुधवार को भी उत्पन्न हो गई थी। लोग काफी देर तक इस उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे रहे। इसकी सूचना पर जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव पुलिस बल के साथ पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटाने में सफल रहे। इस संबंध में सीओ प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि जल्द ही आंदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।