बसंतपुर में लगा भीषण जाम, लोग रहे हलकान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार का जाम लगने से लोग हलकान रहे। जाम लगने से बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को कड़ी धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के कारण लोग जाम में फंस कर पसीने से तरबतर नजर आए। जाम के कारण सड़क से गुजरना मुश्किल था। वहीं लंबी दूरी की गाड़ियां जाम में काफी देर तक फंसी रही। इस दौरान सब्जी मंडी सबसे अधिक जाम का नजारा देखने को मिला। हालांकि जाम कोड़र पुल के समीप से पोस्ट आफिस मोड़ तक रहा। वहीं जाम से निजात दिलाने में स्थानीय प्रशासन मौन रहा। लोगों की सुविधा के लिए चौकीदार तक की तैनाती नहीं की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि शादी विवाह का सीजन होने के कारण लोग बाजार में खरीदारी के लिए मीण क्षेत्रों से रोजाना ही पहुंच रहे हैं। इस कारण लोग यत्र-तत्र अपनी वाहन खड़ी कर बाजारों में घंटों खरीदारी करते हैं। इस कारण जाम लग जाता है। इसके अलावा वाहन संचालक भी सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर यात्री को वाहन में बैठाने व उतारने का काम करने लगते हैं। इसके अलावा ठेला, खोमचा समेत अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है। इस कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं के निदान कराने में प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।