बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने से पहले हिंदी का प्रश्न पत्र लीक! रोहतास में वायरल हुआ पेपर तो छात्र बनाने लगे चिट-पूर्जा

0
matric hindi paper viral

रोहतासः बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा ले रहा है. मंगलवार को परीक्षा के पांचवें दिन पर्चा आउट की खबर पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले ही आने लगी. रोहतास के बिक्रमगंज इलाके में सुबह 9.15 बजे कुछ लोग आंसर भी बनाते दिखे. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा होनी थी जिसका प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था. बिक्रमगंज की एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि प्रश्न पत्र वायरल की सूचना मिली है. सत्यापन करवाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दावा किया जा रहा है कि वायरल प्रश्न पत्र असली है और इसे लीक किया गया है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि यह कितना सही है या गलत. वायरल प्रश्न पत्र की प्रतियां वॉट्सएप के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंची है. फिलहाल इस मामले में एसडीएम प्रियंका रानी ने जांच की बात कही है.