हुसैनगंज: रूद्र चंडी महायज्ञ में पूजा व रामलीला देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत स्थित सिंगारपटी मठिया (नाथधाम) 10्र फरवरी से चल रही नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को पूजा एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओंं की भीड़ उमड़ रही है। साथ ही इस मौके पर आयोजित रामलीला एवं रासलीला देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।। रविवार को मथुरा से पधारे रामलीला मंडली के कलाकारों ने रामायण काल की राक्षसी ताड़का वध का सफल मंचन कर श्रोताओं का मनोरंजन किया। कलाकारों ने रामलीला के दौरान दर्शकों बताया कि उस समय में ताड़का के आतंक से ऋषि-मुनि हमेशा भयभीत रहते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राक्षसी ताड़का हमेशा ऋषि-मुनियों द्वारा किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न पैदा करती रहती थी जिससे ऋषिय-मनियों का कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता था। उसके आतंक से छुटकारा पाने के लिए एक दिन ऋषि विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार में पहुंचे तथा राजपुत्र राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए। आश्रम जाते वक्त रास्ते में ताड़का ने ऋषि विश्वामित्र सहित दोनों भाइयों पर हमला कर दी। तत्पश्चात ऋषि ने आदेश दिया कि हे राम इस राक्षसी को मारकर संपूर्ण मानव जाति की रक्षा करें। गुरु की आज्ञा पाकर उन्होंने ताड़का का वध कर ऋषियों को भयमुक्त किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।