हुसैनगंज: मूर्ति विसर्जन के दौरान दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट की प्राथमिकी, तीन भेजे गए जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में 28 जनवरी की शाम निवासी मूर्ति विसर्जन के दौरान दवा दुकान में तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।ज्ञात हो कि लालवचन पंडित ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 29 जनवरी की शाम वह अपनी दवा दुकान में मरीज का इलाज कर रहा था। इसी बीच गांव के ही शनिचरा स्थान के सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के पूरा अखाड़ा के सदस्यों ने तलवार लेकर मेरे दुकान में घुसकर हाथापाई तथा तोड़फोड़ करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसमें रमेश साह, नकुल साह, भीम साह, सिकंदर साह एवं परमेश्वर साह सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे काउंटर से 10 हजार रुपये निकाल लिए। साथ छत पर चढ़कर तोड़फोड़ किए तथा महिलाओं से भी मारपीट की। इस घटना के बाद कुछ दर्जनों महिला व पुरुष सोमवार को थाना परिसर में पहुंच ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी से दुर्व्यवहार करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश साह, नकुल साह और भीम साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।