हुसैनगंज: कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिन मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईट टीम का गठन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाने के बघौनी पंचायत के मुखिया पति एवं कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिन एवं उसके भांजे अमरजीत बिन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है.बेलवासा गांव के एक प्राथमिकी अभियुक्त दूधनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.विश्वकर्मा बिन के भाई चंद्रमा बिन ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया है कि विश्वकर्मा बिन के साथियों कमलेश यादव,मुमताज आलम,भोला पांडे, गोलू, सोनू, एवं निप्पू ने साजिश के तहत 15 अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.उसने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे उसके भाई के साथ रहने वाले मुमताज आलम उर्फ बड़कू मियां सोने के लिए किसी गुप्त स्थान पर चला गए. उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की सुबह 6:00 बजे छोटकी बघौनी के मखदूम बाबा के मजार के समीप तीन मुहानी पर उसकी भाई की लाश मिली.

अमरजीत बिन की लाश एमएच नगर थाने के कबिलपुरा पेट्रोल पंप के समीप मिला. उसने आरोप लगाया है कि आंदर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर निवासी निवासी मंसूर मियां का पुत्र मुमताज आलम उर्फ बड़कू मियां, बघौनी गांव निवासी गौहर अंसारी का पुत्र खुर्शीद अंसारी उर्फ मुन्ना मियां, आंदर थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी सुफियान अंसारी, छोटकी बघौनी निवासी ईशा मियां,बघौनी गांव निवासी बृज बिहारी यादव का पुत्र अभिषेक यादव उर्फ लालबाबू, बुधन यादव का पुत्र विक्रम यादव, जुम्मी मियां का पुत्र मैनुद्दीन अंसारी, मुराद साई, विश्वनाथ साह का पुत्र पूर्व मुखिया कलेक्टर साह, आंदर थाना क्षेत्र के दाहाबारी निवासी जयनाथ यादव, सिंगही गांव निवासी रोशन साह, सुभाष यादव, बेलवासा गांव निवासी दूधनाथ यादव, सिंगही गांव निवासी पप्पू साह, सिंगही गांव निवासी राजू कुमार यादव, हरदोपट्टी गांव निवासी मनोज बैठा सहित 21 लोगों ने उसके भाई एवं भांजे की एक साजिश के तहत हत्या कर शव को फेंक दिया है.

एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना

सिवान के तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से मिले.उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए अरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही. इसके बाद आंदर थाना क्षेत्र के दूधनाथ यादव के बारें में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दूधनाथ यादव के स्वीकृति बयान को गोपनीय रखते हुए पुलिस टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024