हुसैनगंज: 160 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजनांतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंची 160 गर्भवती महिलाओं की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की देखरेख में स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान महिलाओं का बीपी, शुगर, सीबीसी, एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान डा. अंजुम परवीन, डा. एच रहमान, डा. अशफाक, डा. कमलेश्वर पांडेय, डा. नीतीश कुमार ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। शिविर में सीएचओ जनक नंदनी, लक्ष्मी एवं एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा उनके बीच दवा किट तथा मौसमी फल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर एलटी सत्येंद्र पांडेय, दीपक कुमार, डाटा आपरेटर प्रद्युम्न कुमार, मुमताज अहमद, अमितेश कुमार, नर्स नीतू कुमारी, वंदना सिंह, अंकिता सिंह सहित आशा कर्मी आदि उपस्थित थी।