हुसैनगंज: गोपालपुर में मिले जिले के सर्वाधिक 33 डेंगू पॉजिटिव, फागिंग शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत गोपालपुर स्थित मालिकान मोहल्ला में लगातार मिल रहे डेंगू संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ में देखी गई। 12 सितंबर को जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. एमआर रंजन की उपस्थिति में कैंप लगाकर 42 लोगों का सैंपल लिया गया था। इसमें 24 लोगों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच के बाद पाजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक ने बताया कि गोपालपुर में 31 अगस्त को 11 लोगों की जांच में आठ व्यक्ति डेंगू संक्रमित पाए गए थे। इसमें चार पुरुष एवं चार महिलाएं थीं। वहीं नौ सितंबर को सीएचसी में एएनसी जांच के दौरान गोपालपुर की एक गर्भवती महिला डेंगू संक्रमित पाई गई थी। इसे लेकर जिले व सीएचसी के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी अलर्ट दिख रहे हैं। इसके रोकथाम के लिए 12 सितंबर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंप लगाकर 42 लोगों का सैंपल लिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि इसमें भी 24 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। इसके रोकथाम के लिए संक्रमित क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सरकारी आंकड़े के अनुसार 33 लोगों संक्रमित हैं जबकि यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है, क्योंकि बहुत लोग चेकअप कराने सरकारी अस्पताल में नहीं आकर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। एक 35 वर्षीय युवक जिसकी दुकान मालिकान मोहल्ला में है। वह डेंगू पीड़ित है जो 13 तारीख को गोरखपुर से खून चढ़वाकर घर वापस लौटा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति को कमजोरी व लगातार बुखार आ रही है, वैसे लोग सीएचसी में आकर चेकअप कराएं। यहां ड़ेंगू इलाज के लिए अलग से वार्ड भी बनाया गया है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here