हुसैनगंज: नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी, 10 को निकलेगी कलश यात्रा

0
kalas

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मचकना पंचायत के सिंगारपट्टी मठिया (नाथधाम) में प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञाध्क्ष निजानंद गिरि ने बताया कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इसके पूर्व नौ दिनों तक चलने वाले रुद्र चंडी महायज्ञ 10 फरवरी से कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कलश यात्रा हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी। महायज्ञ के दौरान वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला व रासलीला कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। वहीं वाराणसी कथावाचक द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 18 फरवरी को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर यजमान बैकुंठपुर निवासी शिक्षक धनंजय सिंह, स्वागतकर्ता संदीप सिंह तथा यज्ञाचार्य पंडित मनीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।