हुसैनगंज: इंटर कालेज का घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कार्य रोका

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम उत्क्रमित उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर इंटरमीडिएट कालेज बनाने का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होने पर ग्रामीणों ने मंगलवार ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कार्य को रोकवा दिया तथा ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण करते समय ठेकेदार द्वारा एक से दो इंच मोटी पीसीसी एवं पलिंथ की ढलाई में 10 एवं 12 एमएम का सरिया लगाया जा रहा है जो देखने में संतोषप्रद प्रतीत नहीं हो रहा है। इसके लिए कई बार ठेकेदार से एस्टीमेट की मांग की गई है, परंतु उनके द्वारा एस्टीमेट नहीं दिखाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन सरकारी भवनों एवं पुलिया ध्वस्त होने से जान माल नुकसान की खबरें सुनने को मिलती रहती है। कहीं ऐसा न हो कि इस कालेज निर्माण में भी मानक के अनुसार निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही हो। बीडीसी नन्हें पांडेय ने कहा कि इसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता से की गई, लेकिन उनके द्वारा भी इसकी अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक ठेकेदार द्वारा एस्टीमेट प्रस्तुत नहीं कराया जाएगा निर्माण कार्य बाधित रहेगा। इस अवसर पर विजय कुशवाह, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, नरेश गुप्ता, मुन्ना श्रीवास्तव, सुरेश मांझी आदि उपस्थित थे।