लकड़ी नबीगंज के बाला गांव में मद्य निषेध के आईजी व सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
लकड़ी ओपी क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत के बाद मद्य निषेध के आइजी अमृत राज व सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार मंगलवार को बाला गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से जानकारी ली। आइजी ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके विसरा रिपोर्ट की जांच के लिए फारेंसिक जांच लैब भेजी जा रही है। जांच रिपाेर्ट आन के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है और इसमें किस केमिकल की वजह से मौतें हुई हैं। मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भी भेज दिया गया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आइजी ने कहा कि जिले में मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करना है। उन्होंने लगातार विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि नदी पेट्रोलिंग, डाग स्क्वायड के माध्यम से दियारा व नदी क्षेत्र में विशेष निगरानी करें। उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसकी उच्चस्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। कहा कि लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों से सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें। आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के सभी सक्रिय बदमाशों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। बदमाशों का आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित करने, कुर्की और वारंटी को योजनाबद्ध तरीके से निष्पादन करने की बात कही। साथ ही पब्लिक के साथ समन्वय बनाने का निर्देश दिया। जनता की समस्याओं को निराकरण करने की बात कही।