लोस चुनाव में पिता की कमी काफी कर रहा हूं महसूस : तेजस्वी

0

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के दारोगा राय महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को राजद प्रत्याशी हिना शहाब के नामांकन के दौरान सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव थे। तेजस्वी ने मंच से केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि थाली से दाल छीन ली गईं है, ऐसा कोई सागा नही जिसको पलटू चाचा ने ठगा नहीं। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान उन्हें इस बात का पूरा एहसास हो गया है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहद नाराज है। जिन्होंने आनन-फानन में 2017 में आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार बना ली थी।raily जनता इन चुनावों में नीतीश के इस फैसले का हिसाब लेगी। तेजस्वी ने कहाकि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कमी को काफी महसूस कर रहे हैं। जो इस वक्त रांची जेल में चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. हालांकि, तेजस्वी का मानना है कि जितना वह अपने पिता की कमी महसूस कर रहे है, उससे ज्यादा बिहार की जनता उनकी कमी को महसूस कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जितना परेशान किया जा रहा है, जनता इसका बदला लेगी। कहा कि राजनीति में लालू प्रसाद का कद कितना ऊंचा है कि वह जीवन भर चाहें तो उसकी बराबरी नहीं कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह लालू प्रसाद की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।hina लालू प्रसाद को जितना परेशान किया जा रहा है, जनता इसका बदला चुनाव में सूद समेत लेगी। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में उनकी ताकत बिहार की जनता है। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने उन्हें पलटू चाचा कहते हुए कहा कि ना तो उनके पिता ने और ना ही उन्होंने कभी विचारधारा के साथ समझौता किया है और ना ही करेंगे जैसा नीतीश ने किया। वो सांप्रदायिक शक्तियों के साथ जाकर फिर से मिल गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali